: बाराकोट सिमलखेत सड़क बदहाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लोनिवि पर कार्य में लापरवाही बरतने का लगाया गंभीर आरोप

Laxman Singh Bisht
Sun, Mar 26, 2023रैगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बाराकोट सीमलखेत सड़क में लोनीवी पर कार्य में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
रेगांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने बताया कि लोनिवि के द्वारा बाराकोट सिमलखेत सड़क के रखरखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही है अधिकारी ने कहा सड़क में बैडा और रेगांव के बीच कई जगह मलवा सड़क में आया है जिस कारण इन स्थानों में सड़क काफी सक्रिय हो गई है पर लोनीवी के द्वारा अभी तक सड़क से मलवा तक नहीं हटाया गया है जिसके चलते सड़क में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं और सड़क में कभी भी कोई भीषण हादसा हो सकता है
अधिकारी ने कहा लोनिवि के द्वारा मलबा हटाने के लिए मशीनें भेजी जाती हैं पर मशीनों के द्वारा मलवा ढंग से साफ नहीं किया जाता है अधिकारी ने कहा लोनीवी के द्वारा सड़क में करवाया जा रहा पैच वर्क भी गुणवत्तापूर्ण नहीं करवाया जा रहा है जिस कारण क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है अधिकारी ने कहा अगर लोनीवी सड़क से जल्द मलवा नहीं हटाता है
तथा पैचवर्क के डामरीकरण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करता है तो पूरे क्षेत्र के लोग लोनिवि के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे उन्होंने कहा अगर सड़क मे कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लोनीवी की होगी वही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क से मलबा हटाने व उच्च गुणवत्ता युक्त पैच वर्क कार्य करने की मांग लोनीवी से करी है कुल मिलाकर इन स्थानों में सड़क हादसों को दावत देती नजर आ रही है लोनिवि ने संज्ञान लेना चाहिए


