Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

: लोहाघाट :देवराड़ी बैंड में खाई में गिरी कार पति पत्नी व बेटा घायल 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jan 30, 2025
लोहाघाट में खाई में गिरी कर एक ही परिवार के तीन घायल गुरुवार सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रही फोर्ड कार संख्याuk 05A1845 टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में लोहाघाट के देवराड़ी बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में पति पत्नी सहित बेटा घायल हो गए सूचना एसएचओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में 112 , फायर व चीता पुलिस मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम ने तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर करन बिष्ट के द्वारा घायलों का उपचार किया गया उन्होंने बताया सभी घायल खतरे से बाहर है ममता (40) को  चोटे आई हैं रेस्क्यू अभियान में फायर टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया एसएचओ ने बताया पुलिस दुर्घटना के कारण का पता लगा रही है सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है दुर्घटना में टकाना( पिथौरागढ़) निवासी दिनेश सौन (40) उनकी पत्नी ममता सोन (38) तथा बेटा नैतिक 15 वर्ष घायल हों गए वाहन को दिनेश सौन चला रहे थे जो चंडीगढ़ से अपने घर पिथौरागढ़ जा रहे थे दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है घायलों के उपचार में वार्ड बॉय भास्कर गरकोटी ने सहयोग किया रेस्क्यू टीम में प्रभारी फायर स्टेशन हंसदास एलएफएम राजेश कार्की ,चालक राजेश खर्कवाल एफएम राजेंद्र जोशी,गोविंदमनराल ,राजेंद्र मेहता,विक्रम नेगी कोमल राणा,दिनेश भाकुनी गौरव कुमार तथा चीता कर्मी हेड कांस्टेबल संजय जोशी शामिल रहे

जरूरी खबरें