: चमोली:गुलदार ने सूगी गांव में 36 बकरियों को उतारा मौत के घाट

Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 1, 2023गुलदार का कहर ग्रामीण की 36 बकरियों को मौत के घाट उतारा
चमोली जिले के विकास खंड पोखरी में बुधवार रात को ग्राम पंचायत सूगी में गुलदार ने बकरी बाड़ा में घुसकर 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है।
ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बताया सूगी गांव मे बुधवार रात दयाल सिंह कोहली के बकरी बाड़े में घुसकर गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया
जब दयाल सिंह कोहली आज सुबह बकरी बाड़े में आए तो दरवाजा खोलने के बाद पता चला कि गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। एक साथ 36 बकरियों की मौत से बकरी स्वामी को हजारों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है
ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बताया वनविभाग की टीम और राजस्व उप निरीक्षक ने निरक्षण किया है उन्होंने बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

