Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

डीएम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण। नवजात शिशुओ का जाना हाल माताओ को दी शुभकामनाएं

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:लगातार चौथे माह भी चम्पावत अव्वल बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फिर हासिल किया प्रथम स्थान

Laxman Singh Bisht

Thu, Nov 27, 2025

लगातार चौथे माह भी चम्पावत अव्वल बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फिर हासिल किया प्रथम स्थान

जिलाधिकारी चंपावत के प्रयास ला रहे हैं रंग। सभी कार्मिकों को दी बधाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप, जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व, समन्वय और सतत अनुश्रवण के फलस्वरूप जनपद चम्पावत ने भारत सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लगातार चौथे माह भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ चम्पावत ने पुनः उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रदर्शन का परचम लहराया है।यह सफलता दर्शाती है कि जनपद में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, प्रभावी, पारदर्शी एवं जनकेन्द्रित तरीके से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस माह जिले ने अपने पिछले प्रदर्शन से भी बेहतर परिणाम दर्ज करते हुए शीर्ष स्थान मजबूती से बरकरार रखा।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब अक्टूबर माह की रैंकिंग में भी चम्पावत ने निरंतरता बनाए रखते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार 42 रैंकिंग मदों में से 38 मद ‘A’ श्रेणी (100% उपलब्धि), 3 मद ‘B’ श्रेणी (80% से अधिक), 0 मद ‘C’ श्रेणी तथा 1 मद ‘D’ श्रेणी में दर्ज की गई है। कुल 129 अंकों में से चम्पावत को 122 अंक प्राप्त हुए, जो 94.57 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाता है। वहीं बागेश्वर 91.67 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा उधम सिंह नगर 81.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहा।इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य केवल शीर्ष स्थान प्राप्त करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि शासन की हर योजना का लाभ पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।”उन्होंने सभी विभागों को आगामी महीनों में भी यही उत्कृष्टता बनाए रखने, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा परिणाम आधारित कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं का मासिक मूल्यांकन, प्रगति समीक्षा और राज्य स्तर पर अंकन किया जाता है। चम्पावत का लगातार सर्वोत्तम प्रदर्शन जनपद की कार्यकुशलता, सुविचारित रणनीति और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

जरूरी खबरें