रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 25, 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर 25 दिसंबर को चंपावत जिले की ग्राम पंचायत मजेड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के द्वारा एक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को अधिकार मित्र रेनू गढकोटी व गोपाल बिष्ट के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क कानूनी सेवाओं व सहायता की जानकारी दी गई ।साथ ही प्रत्येक माह आयोजित होने वाली लोक अदालत के महत्व एवं लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।शिविर में श्रमिकों को श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभो की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन विषय पर जेनेरिक दवावो की उपयोगिता, कम कीमत ,प्रभाव और महत्व के बारे में गहनता से जानकारी दी गई ।तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया ।इसके अलावा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया।