रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने लोकपाल से जांच के निर्देश जनता मिलन में नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित स

Laxman Singh Bisht
Mon, Oct 13, 2025
कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने लोकपाल से जांच के निर्देश जनता मिलन में नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित सुनवाई और समाधानजिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर कुल 32 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पेयजल, सड़क, कृषि, सोलर, नाली निर्माण, आधार कार्ड और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दे शामिल थे।
विकासखंड लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी के ईश्वरी दत्त तिवारी ने आवासीय भवन के निकट स्थित जीर्ण-शीर्ण वृक्ष हटाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने राजस्व, वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र संयुक्त जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्री प्रकाश चन्द (बिगराकोट, पाटी) ने वर्ष 2021-22 के मनरेगा, वित्त, सिंचाई, शौचालय निर्माण आदि कार्यों की जांच की मांग की। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को लोकपाल मनरेगा से जांच कराने के निर्देश दिए।
ग्राम कोटा के पूर्णानंद भट्ट ने फूलों की खेती पुनर्जीवित करने और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकरी ने कृषि, उद्यान, सिचाई व अन्य विभागीय अधिकारियों को संयक्त जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नागनाथ वार्ड, नई बस्ती के निवासियों ने मार्ग और नाली निर्माण हेतु अनापत्ति जारी करने और निर्माण कार्य कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ चम्पावत को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान अमोली की निशा देवी ने पुस्तकालय हेतु पुस्तकों एवं फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा विद्यार्थीयों के लिए सुविधा देने के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाए।
मुन्नी देवी ने आधार कार्ड न बनने से योजना का लाभ न मिलने की समस्या उठाई जिसपर जिलाधिकारी ने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को तत्काल आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
इसके साथ साथ ग्राम कलीगांव के बलिराम ने ठेकेदार द्वारा भुगतान न किए जाने और गोकुड़िया तोक में पैदल रास्ता सुधारने की मांग रखी। तिलवाड़ा की किरण शर्मा ने जन समुदाय के लिए मार्ग बनाए जाने की मांग की, जबकि ग्राम भैसर्क के हयात सिंह माहरा ने घराट पुनर्जीवित कर पर्यटन और उत्पादक गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा।
सैंडल बोर के नारायण दत्त ने एप्पल मिशन में कार्य न होने की शिकायत दर्ज कराई। देवीधुरा के हिम्मत सिंह सिंघल ने गरीब बालिकाओं को 6 माह के कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु पांच कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। बसकुनी की प्रधान नीतू धोनी ने सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट लगाने की, आनंद सिंह धौनी ने चोपता एवं मड़ में सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी। रामदत्त जोशी ने पाइपलाइन की जांच करने और खेसकांडे के रमेश चंद्र खर्कवाल ने भूस्खलन से हुए बगीचे के नुकसान की भरपाई की मांग की।
सभी समस्याओ को सुनकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने दिनेश चंद्र, खेमानंद भट्ट, श्रीमती विमला देवी, ईश्वरी दत्त जोशी, गंगा दत्त पंत, प्रेम सिंह, जितेंद्र भंडारी, ललित प्रसाद ओखलंज और शकुंतला देवी सहित अन्य शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जनता मिलन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।