Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

: चंपावत:हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की पुलिस लाइन चंपावत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व पहाड़ी झोड़ा चाचड़ी मे थिरके एसपी /डीएम   बृजमण्डल की होली रही मुख्य आकर्षण का केंद्र

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 27, 2024
हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की एसपी चम्पावत अजय गणपति के निर्देश पर  पुलिस लाइन चंपावत में काफ़ी हर्ष और उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। डीएम चम्पावत नवनीत पांडे व अनिल कुमार, कमांडेंट एसएसबी पंचम वाहिनी चंपावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग़ किया गया तथा सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी सांय 08.00 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें चंपावत पुलिस परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों, जनपद के स्कूली बच्चों (माउंट कार्मल स्कूल चंपावत, जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत), जययुम सेन थारू उत्थान सेवा समिति बनबसा, रुमझुमा डांस एकेडमी लोहाघाट, डांस एकेडमी चम्पावत, मां नैना ग्रुप खटीमा(पुष्कर मेहरा टीम) के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बाधा और दर्शकों की तालिया बटोरी एसपी चंपावत के साथ साथ डीएम चंपावत सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा पहाड़ी झोला चाँचड़ी मे समा बाधा तथा लोगों को आपसी एकता एवं सद्भावना बनाए रखनें का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान बृजमण्डल की होली कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जन्माष्टमी पर्व पर जनपद के सभी थाना/ शाखा तथा अग्निशमन केंद्रों द्वारा कार्यक्रम मे आकर्षक झांकियां सजाई गई, जिनका मुख्य अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया । अग्निशमन केंद्र टनकपुर की झांकी प्रथम , थाना टनकपुर की द्वितीय स्थान तथा कोतवाली पंचेश्वर की झांकी तृतीय स्थान मे रही जिन्हे मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर पुलिस लाइन प्रांगण में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रेखा देवी ब्लॉक प्रमुख चंपावत, विनीता फर्त्याल ब्लॉक प्रमुख, बाराकोट, कनिष्ठ प्रमुख मोनिका बोरा, तनुजा वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चंपावत, प्रकाश तिवारी विधायक प्रतिनिधि चंपावत, निर्मल मेहरा भाजपा जिला अध्यक्ष चंपावत, पूरन सिंह कठैत जिलाध्यक्ष कांग्रेस, गोविन्द सामंत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चम्पावत सहित जनपद के सभी अधिकारी/ कर्मचारी /गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जरूरी खबरें