Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

: चंपावत : मां पूर्णागिरी कॉलेज को जीएनएम व बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी जिले के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत। 

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 1, 2024
मां पूर्णागिरी कॉलेज को जीएनएम व बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी । चंपावत जिले के मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों की मंजूरी मिल गई। जिससे यहां की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। जिले में अभी तक यह कोर्स नहीं होने से यहां के छात्र छात्राओं को मेडिकल कोर्सों की पढ़ाई करने के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ती थी। हेमवती नंदन बहुगुण चिकित्सा विश्व विद्यालय व स्टेट नर्सिंग काउंसिल की ओर से देहरादून में जिला मुख्यालय स्थित मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को प्रशस्तिपत्र देते हुए इस वर्ष से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है। कॉलेज के चेयरमैन डॉ कृष्णा अधिकारी ने बताया कि चंपावत जनपद में पहली बार अब वर्ष 2025 से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस प्रकार की सुविधा जिले मे न होने से छात्र छात्राओं को अन्य मैदानी क्षेत्रों के जिलों का रुख करना पड़ता था। जिससे अब घर बैठे ही बच्चों की कम खर्च ने यह सुविधा मिल जाएगी।

जरूरी खबरें