रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:वीपीडीओ संगठन के शिवांशु वर्मा बने जिला अध्यक्ष । दिनेश बिष्ट ने संभाली जिला महामंत्री की कमान

Laxman Singh Bisht
Sun, Oct 5, 2025
वीपीडीओ संगठन के शिवांशु वर्मा बने जिला अध्यक्ष । दिनेश बिष्ट ने संभाली जिला महामंत्री की कमानआज रविवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद चंपावत की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से शिवांशु वर्मा को जिला अध्यक्ष ,दिनेश बिष्ट को जिला महामंत्री, कौशल पांडे को कोषाध्यक्ष ,विवेक वर्मा तथा दीपक जोशी को प्रांतीय प्रतिनिधि चुना गया। इसके अलावा चंद्रशेखर कापड़ी को संगठन मंत्री एवं किशोर आगरी को मीडिया प्रभारी चुना गया है ।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो द्वारा संगठन व कर्मचारी हित में कार्य करने की शपथ ली। सहकर्मियों के द्वारा सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी गई।