: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 जून को रीठा साहिब जोड़ मेले का करेंगे शुभारंभ

Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 1, 2023प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद चंपावत के भ्रमण पर 2 जून को पहुँच रहे हैं।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 2 जून को पूर्वाह्न 11.50 बजे अस्थायी हैलीपेड श्री रीठा साहिब पहुचेंगे।
11.55 पर कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 12.05 बजे श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर जोड़ मेले के शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 12:45 पर कार द्वारा प्रस्थान कर 12:55 पर अस्थाई हेलीपैड रीठा साहिब पहुंचेंगे तथा 1:00 बजे हेलीपैड रीठा साहिब से नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।
