: सीएम सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल ने अपनी एके-47 राइफल से की खुदकुशी, मुख्यमंत्री आवास में पिछले 7 महीनों में दूसरी घटना

Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 1, 2023सीएम सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल ने अपनी एके-47 राइफल से की खुदकुशी, मुख्यमंत्री आवास में पिछले 7 महीनों में दूसरी घटना
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी प्रमोद रावत ने सीएम आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि सीएम सुरक्षा में तैनात 40 वी वाहिनी के कांस्टेबल प्रमोद रावत 2007 में पुलिस में भर्ती हुए थे और 2016 से सीएम सुरक्षा में तैनात थे सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि छुट्टी न मिलने के कारण कांस्टेबल प्रमोद रावत ने यह कदम उठाया है मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है एडीजी अभिनव कुमार का कहना है कि घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है जब कॉन्स्टेबल प्रमोद रावत ने खुद को एके 47 राइफल से गोली मार ली एडीजी अभिनव कुमार का कहना है कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि यह हादसा आत्महत्या है या फिर दुर्घटनावश सब कुछ हुआ है जबकि एसएसपी देहरादून का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंची फॉरेनसिक टीम जांच कर रही है
