: लोहाघाट:नौगांव रेगडू के शिवालय में महाशिवरात्रि पर भक्तों का ताता

नौगांव रेगडू के शिवालय में महाशिवरात्रि पर भक्तों का ताता
चंपावत जिले के विकास खण्ड बाराकोट के शिवालय में आज महाशिवरात्रि पर भक्तों का ताता लगा रहा समस्त नौगांव रेगडू की माताओ बहनों द्वारा शिवालय में महादेव जी पूजा अर्चना की प्रातः आरती के साथ भोलेनाथ को भोग लगाकर मुख्य पुजारी द्वारा भोलेनाथ की सुबह की आरती संपन्न की गई इसके साथ लोगों द्वारा शिवालय में प्रवेश कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गई वही पूर्व क्षेत्र सदस्य प्रशासक दरबान सिंह द्वारा शिवालय मंदिर में जाकर भोलेनाथ के दर्शन किए क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी वही हर-हर भोले हर हर शंभू से शिवालय मंदिर गूंज उठा
इसके अलावा शिव मंदिर के पुनः निर्माण हेतु समस्त नौगांव वासियों ने अपना पूर्ण योगदान तन मन धन से किया जा रहा है निर्माणाधीन शिवालय मंदिर बनने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है

