: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत ने लोहाघाट न्यायिक बंदी गृह में लगाया स्वास्थ्य शिविर

Laxman Singh Bisht
Wed, Jun 7, 2023जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत ने लोहाघाट न्यायिक बंदी गृह में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की अध्यक्ष जिला जज कहकशा खान के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवानी पसबोला के नेतृत्व में बुधवार को लोहाघाट न्यायिक बंदी गृह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी विचाराधीन बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वही विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवानी पासबोला ने बताया कि
प्राधिकरण की ओर से विचाराधीन बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाओं का वितरण किया गया इसके अलावा विचाराधीन बंदियों से उनकी समस्याओं को पूछा गया तथा निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई प्राधिकरण सचिव ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के द्वारा कई जन कल्याणकारी कार्य जिले में चलाए जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के पीएलबी गांव गांव जाकर लोगों को उनके अधिकारों व कानूनी सहायता की जानकारी देने के साथ-साथ स्वच्छता और नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं
इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण क्षेत्र के स्कूलों में भी जागरूकता शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं को नशे, स्वच्छता व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर रहा है इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवानी पसबोला ने तहसील कार्यालय लोहाघाट में लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया इस मौके पर डिफेंस काउंसिल विजय राय ,पीएलबी राजीव मुरारी आदि मौजूद रहे


