Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

: बाराकोट: लड़ीधुरा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का एसडीएम रिंकु बिष्ट ने किया शुभारंभ हिमाचल ,जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने मचाई धूम

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 14, 2024
लड़ीधुरा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का एसडीएम रिंकु बिष्ट ने किया शुभारंभ हिमाचल ,जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने मचाई धूम बाराकोट में लड़ीधूरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी के दिशा निर्देश पर चल रहे 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस पर सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय व विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट के लोक गायक प्रदीप कुमार के वंदना गीत सबहु पहले गणपति लिहु तेरो नाम ओ भीना, ओ रंगीली भाना एवं दल नायिका पूनम वर्मा के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल सरस्वती स्वर संगम कांगड़ा हिमांचल प्रदेश द्वारा गीत आओ नी सइयो मंगल गाओ, श्रीकृष्ण ने बंशी बजाई वही दल नायिका आशा कोतवाल के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मेरी माई दी चुनरी सजदा गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। वही लोक गायक जितेन्द्र तोमक्याल व बेबी प्रियंका के ओ हिटो दीपा रंगीलो भावर व सिलगाड़ी का पाला चाला गीतों में देर रात्रि तक दर्शक झूमे। तो वहीं महोत्सव में सोमवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा किया गया इसके अलावा चल रही विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए प्रतियोगिताओ व झांकियां में अब्बल आए सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालयों को एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा सम्मानित किया गया एसडीएम रिंकु बिष्ट के द्वारा महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया गया एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा यह महोत्सव हमारी संस्कृति को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं महोत्सव मे हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं मे सांस्कृतिक झांकियों में सीनियर वर्ग में - रा०इ०का० बाराकोट, विवेकानन्द विद्या मंदिर पम्दा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी बनबसा, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। प्राथमिक वर्ग में हर्षित अधिकारी, अक्षत अधिकारी, अंशिका अधिकारी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय, जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, याशिका, अनुज क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय व सीनियर वर्ग में आयुष कुमार, मानसी मेहता, कशिश टम्टा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे वही मेहंदी प्रतियोगिता में दिया, कविता व श्रीमती धीरजा वर्मा पहले तीन स्थानो में रहे। इस अवसर पर लोकमान अधिकारी, विनोद अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी आदि उपस्थित रहे एवं संचालन प्रदीप ढेक द्वारा किया गया।

जरूरी खबरें