Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट : मां पूर्णागिरि महोत्सव खूना बोरा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 5, 2025

मां पूर्णागिरि महोत्सव खूना बोरा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ।

देव डांगरो ने मानेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंड के पवित्र जल से किया स्नान।तीन दिवसीय मां पूंर्णागिरी महोत्सव खूना बोरा लोहाघाट का आज रविवार को मानेश्वर महादेव मदिर के मठाधीश श्री धर्मराजानन्द पुरी महाराज के दिशा निर्देश तथा नवीन सिंह बोहरा की अध्यक्षता में मातृशक्ति के द्वारा कुमाऊनी परिधानों में सज धज कर निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ। पूर्व ग्राम प्रधान भय्यू बोहरा के संचालन में ग्राम प्रधान विनीता बोहरा व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र बोहरा ने संयुक्त रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया।कलश यात्रा गांव मुख्य मंदिर खूना बोरा से राष्ट्रीय राज मार्ग होते हुए शिव मदिर मानेश्वर पहुंची जहां देव डांगरो द्वारा विधि विधान से स्नान कर मानेश्वर महादेव मंदिर के सरोवर से कलशों में जल भर पूर्णागिरि मदिर मानेश्वर होते हुए मुख्य मदिर खूना मे कलशों को रखा गया। पूर्व प्रधान भय्यू बोहरा ने बताया जागरण के बाद देव डांगरों द्वारा इस जल से स्नान किया जाता है कहा महोत्सव को लेकर गांव में काफी उत्साह है। इस अवसर पर नवीन सिंह ,कैलाश सिंह ,महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, ललित सिंह ,हरीश सिंह, खीम सिंह, दिनेश सिंह ,राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, अमर सिंह, मुकुंद बोहरा, तिलकराजसिंह, सुरेश सिंह, मदन बोहरा, हेमंत सिंह, आकाश बोहरा ,आयुष बोहरा ,वैभव बोहरा, रिषभ ,यशु, गौरव, प्रेम सिंह, मदन सिंह,लक्षित, सूर्य प्रकाश सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

जरूरी खबरें