Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: पौड़ी जिले के सरकारी शिक्षक शराब से नहीं छुड़ा पा रहे हैं मोह, एक और शिक्षक नशे में धुत होकर पहुंचा स्कूल

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 29, 2023
पौड़ी जिले के सरकारी शिक्षक शराब से नही छुड़वा पा रहे है अपना मोह, नशे में धुत मिला एक और शिक्षक।   पौड़ी जिले के सरकारी विद्यालयों में तैनात शिक्षक नशे की लत से अपना पीछा नही छुड़वा पा रहे हैं इस बार पौड़ी जिले से ही एक और शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जबकि इससे पूर्व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला मल्ला बीरोखाल के व्यायाम शिक्षक का नशे में धुत होने का वीडियो वायरल हुवा था वहीं अब जिले के नैनीडांडा ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था पर भेजे गए सहायक शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिव पूजन सिंह ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है और वीडियो को राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई नैनीडांडा का बताया है वहीं उक्त शिक्षक के खिलाफ जांच बैठाते हुए शराबी शिक्षक का वेतन रोकने के निर्देश भी दे दिए गए हैं और मामले में उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को प्रकरण की जांच सौंप जल्द रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिव पूजन ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई में इस शिक्षक को व्यवस्था के तौर पर भेजा गया था, शिक्षक मूल रुप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवताखेत में सेवारत है वहीं शिक्षक का नशे में चूर होना और विद्यालय में ही खुलेआम गुटखा खाना शिक्षक की मानसिकता को भी दर्शाता है वहीं इस मामले पर पूर्व रिटायर शिक्षक ने बताया की पूर्व में शिक्षक और छात्रों में नैतिकता होती थी और वे अपनी मर्यादा में रहते थे लेकिन अब जिस तरह से शिक्षक शराब के नशे में धुत हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश का भविष्य किन हाथो मे है, पौड़ी जिले में लगातार शराब के नशे में चूर शिक्षको अब शराबी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने में शिक्षा विभाग जुट गया है।

जरूरी खबरें