: हर आगन योग थीम के तहत लोहाघाट में आईटीबीपी के हिमवीरों ने किया योग

Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 8, 2023हर आगन योग थीम के तहत लोहाघाट में आईटीबीपी के हिमवीरों ने किया योग
नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम हर आगन योग के तहत 36 वी वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट के हिमबीरो ने सेनानी धर्मपाल सिंह रावत के निर्देश पर लोहाघाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोली ढेक झील के किनारे व वाहिनी परिसर में योग किया वही क्षेत्र के ग्रामीणों व झील के कर्मचारियों के द्वारा भी हिमबीरो के साथ योग किया गया आईटीबीपी के योग प्रशिक्षक के द्वारा हिमबीरो व नागरिकों को
सूर्य नमस्कार ,हलासन ,वज्रासन , भुजंगासन ,कपालभाति, अनुलोम विलोम आदि करवाएं गए तथा योग से होने वाले फायदे बताएं इसके अलावा क्षेत्र के सभी लोगों से स्वस्थ रहने के लिए अपने परिवार के साथ प्रतिदिन योग करने की अपील करी गई उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है उन्होंने कहा आदमी की सबसे बड़ी दौलत उसका स्वस्थ शरीर होता है इसलिए सभी को अपने शरीर का प्रमुखता से ध्यान रखना चाहिए
हिमबीरो ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा इस मोके पर सहायक सेनानी जीडी बालकृष्ण ,निरीक्षक गोपाल वर्मा ,जगदीश प्रसाद ,चंद्र सिंह धामी ,बीरबल सिंह, संदीप डूडी ,पंकज दत्ता आदि मौजूद रहे


