: लोहाघाट:मानाढुंगा में वेदांती होली के साथ-साथ बैठकी होली की मची धूम

मानाढुंगा में वेदांती होली की मची धूम
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत दिगालीचौड़ क्षेत्र के ग्राम मानाढुंगा बुधवार को होलियारों के द्वारा केशव जोशी के नेतृत्व में वेदांती होली गायन करते हुए बैठकी की होली का भी गायन किया गया जिसमें जगदीश जोशी द्वारा को खेले ऐसी होली
तथा दीपक जोशी द्वारा आगनी बोलत काग के माध्यम से होली के महत्व को रेखांकित किया गया इस अवसर पर बाजत मौवा वह तारण को परिवार आदि खड़ी होलियो का शानदार गायन हर्षोल्लास के साथ किया गया कार्यक्रम में बहादुर सिंह, शिवराज सिंह स,तीश सिंह ,देव सिंह, आदि दर्जनों होलियारो ने समां बांधा तथा ओम प्रकाश जोशी, उमेद सिंह रावत ,हीरा बल्लभ जोशी, किशन सिंह,
दिनेश जोशी ,केदार सिंह ,शेखर जोशी आदि के द्वारा होली में सहयोग दिया गया और होलियारों की समस्त व्यवस्था में ग्राम प्रधान प्रशासक योगेश रेसवाल के द्वारा सहयोग किया गया


