रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चम्पावत में विद्यार्थियों ने सेवा संकल्प के अभियान से सीखी नशा मुक्ति की राह
Laxman Singh Bisht
Thu, Nov 27, 2025
चम्पावत में विद्यार्थियों ने सेवा संकल्प के अभियान से सीखी नशा मुक्ति की राह
सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा सोबन सिंह जीना कैंपस राजकीय महाविद्यालय, चम्पावत में नशा मुक्ति जनजागरण एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक, जिम्मेदार और सकारात्मक समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नशे के प्रभाव को सरल और प्रभावी ढंग से समझाने के लिए सूचना विभाग के कुमाऊँ लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट दल द्वारा दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व मे भावनात्मक एवं प्रेरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को गहराई से जोड़ते हुए नशे के पारिवारिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर मार्मिक संदेश दिया। इसके साथ ही लघु फ़िल्म प्रदर्शन के माध्यम से भी नशामुक्ति संदेश को और अधिक सशक्त बनाया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा “नशा मुक्त उत्तराखंड” विषय पर विचार-संवाद, चर्चा, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में गीता गहतोड़ी प्रथम, हार्दिक द्वितीय तथा मनीषा तृतीय रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में गुंजन कार्की ने प्रथम, ऋद्धि ने द्वितीय तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने युवाओं को नशीले पदार्थों के कानूनी, सामाजिक और व्यक्तिगत खतरों के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूरी बनाने और सकारात्मक संगति अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष बहुगुणा द्वारा विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने नशे के शारीरिक, मानसिक एवं पारिवारिक दुष्परिणामों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। साथ ही तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने “No to Drugs” सेल्फी अभियान में भाग लिया और नशामुक्त समाज के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
समाज में नशे के विरुद्ध लड़ाई और जागरूकता के लिए उत्कृष्ट योगदान देने पर श्रीमती गीता धामी द्वारा श्याम श्रवा आर्य और जनक चन्द को सम्मानित किया गया।सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा सामूहिक नशामुक्ति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा,“नशा किसी एक व्यक्ति की समस्या नहीं, बल्कि पूरे परिवार के सपनों, स्वास्थ्य और खुशियों को प्रभावित करने वाली एक सामाजिक चुनौती है। यदि हमारी पहल किसी युवा को नशे से दूर रख सके, किसी माँ के मन की चिंता कम कर दे, किसी विद्यार्थी का भविष्य सुरक्षित कर दे — तो यही हमारे मिशन की सच्ची सफलता है। सेवा संकल्प समाज के प्रति संवेदना और जिम्मेदारी की एक निरंतर यात्रा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि फाउंडेशन आगे भी विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्रामीण व दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श शिविर, जीवन कौशल प्रशिक्षण तथा नशा प्रभावित परिवारों के सहयोग हेतु लगातार कार्य करता रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त उत्तराखंड की ओर आगे बढ़ सके।