Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

: लोहाघाट:कर्णकरायत रामलीला में पिता की आज्ञा से बन को गए भगवान श्री राम भाजपा नेता आनंद अधिकारी ने किया लीला का शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 10, 2024
कर्णकरायत रामलीला में पिता की आज्ञा से बन को गए भगवान श्री राम भाजपा नेता आनंद अधिकारी ने किया लीला का शुभारंभ लोहाघाट के कर्णकरायत में कमेटी अध्यक्ष कैलाश फर्त्याल के नेतृत्व में चल रही रामलीला के पंचम दिवस पर प्रभु श्री राम ने अपने पिता महाराज दशरथ की आज्ञा पर छोटे भ्राता लक्ष्मण व पत्नी महारानी सीता के साथ 14 वर्ष के वनवास के लिए बन की और प्रस्थान किया और पुत्र वियोग में राजा दशरथ के द्वारा अपने प्राण त्यागे गए तो वहीं भरत और शत्रुघ्न अपनी तीनों माताओ के साथ प्रभु श्री राम को अयोध्या वापस लाने के लिए जंगल के लेकिन प्रभु राम के द्वारा वापस अयोध्या आने से मना कर दिया गया कलाकारों के द्वारा काफी सुंदर रामलीला का मंचन किया गया वहीं लीला का शुभारंभ बीआईटीएम लोहाघाट के निदेशक व भाजपा नेता आनंद अधिकारी के द्वारा किया गया उनके द्वारा रामलीला कमेटी के प्रयासों की सराहना की गई तथा कमेटी को आर्थिक सहयोग दिया गया तथा देर रात तक रामलीला का आनंद लिया गया वही राम लीला कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया रामलीला में महिला कलाकारों के द्वारा काफी सुंदर अभिनय किया जा रहा है दर्शकों के द्वारा सभी कलाकारों के अभिनय की काफी प्रशंसा की जा रही है इस दौरान दिनेश बिष्ट ,नरेश फर्त्याल ,उत्तम फर्त्याल ,राजू फर्त्याल,मनोज मुरारी ,अशोक फर्त्याल, प्रकाश मुरारी ,रोहन मेहरा ,सूरज गरकोटी, रोहन बिष्ट सोमकरायत,विशाल फर्त्याल ,त्रिलोचन मुरारी, उमेश मुरारी ,कार्तिक फर्त्याल आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें