Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में टला बड़ा हादसा विद्युत तारों से उलझा ट्राला अंधेरे में डूबा चंपावत।

अल्मोड़ा:सांसद खेल महोत्सव मे चंपावत का परचम फुटबॉल में मुनस्यारी को 5–1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा

डीएम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण। नवजात शिशुओ का जाना हाल माताओ को दी शुभकामनाएं

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:राजीव नवोदय विद्यालय में विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिकों की चमक, हर्षित जोशी का मॉडल रहा प्रथम।

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 25, 2025

राजीव नवोदय विद्यालय में विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिकों की चमक, हर्षित जोशी का मॉडल रहा प्रथम।लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा खूब चमकी। अमेरिकन इंडियन फेडरेशन (AIF) के निर्देशन में आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी में छात्र–छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, रोबोटिक्स, डिजिटल इनोवेशन, जल संरक्षण, ग्रामीण तकनीक सहित अनेक विषयों पर आकर्षक एवं शोधपरक मॉडल प्रस्तुत किए।मुख्य अतिथि आईटीबीपी के सहायक सेनानी अक्षय एवं अंकुर ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने बच्चों के नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और शोध क्षमता को निखारने का सर्वोत्तम माध्यम हैं। आईटीबीपी इंस्पेक्टर राम बहादुर एवं एसआई केवलानंद ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस स्तर के मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान शिक्षा के बढ़ते प्रभाव को दर्शाते हैं।इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय लगातार बच्चों को नवाचार और प्रायोगिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। प्रतियोगिता के परिणाम प्रथम स्थान – हर्षित जोशी का अभिनव मॉडल

द्वितीय स्थान – तनुजा एवं चांदनी की संयुक्त प्रस्तुति

तृतीय स्थान – रशिका एवं नैनश्री सिंह का मॉडल

प्राचार्य मिश्रा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय ऐसे आयोजनों को आगे भी और बड़े स्तर पर आयोजित करेगा।इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी को सफल बनाने में नारायण जोशी, जितेंद्र, पुनीता, योजना भट्ट, भगवान करके, महेंद्र सिंह धरती आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विपिन कॉलोनी ने किया।

जरूरी खबरें