रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:देवीधार देवी महोत्सव रजत जयंती अवसर पर देवी भागवत महापुराण कथा का 26 जून से आयोजन।

देवीधार देवी महोत्सव रजत जयंती अवसर पर देवी भागवत कथा का 26 जून से आयोजन।
6 जुलाई से देवी महोत्सव का होगा आयोजन। 10 जुलाई को लगेगा विशाल मेला। लोहाघाट के प्रसिद्ध देवीधार देवी महोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर देवीधार मंदिर में देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश पर 26 जून से 4 जुलाई तक 9 दिनी देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन देवीधार मंदिर लोहाघाट में किया जा रहा है। देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया लोहाघाट के देवीधार के मां भगवती मंदिर में विगत 25 वर्षों से मेले को तीन गांव के सहयोग से देवी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष देवी महोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर 26 जून से 4 जुलाई तक 9 दिवसीय देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन क्षेत्र वासियों व ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। मेहता ने बताया कथा वाचक मानस रत्न आचार्य प्रकाश कृष्ण शास्त्री के द्वारा कथा का प्रवचन किया जाएगा। उन्होंने कहा इस वर्ष 6 जुलाई से 10 जुलाई तक देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मेहता ने बताया महोत्सव के प्रथम दिन 6 जुलाई को अपराह्न 3:00 बजे से देवीधार मंदिर परिसर में झांकी व पद यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा तथा 7 जुलाई को शैक्षिक मेला क्षेत्रीय विद्यालयो की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी दोपहर 2:00 बजे से क्षेत्रीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।8 जुलाई को क्षेत्रीय विद्यालयों की निबंध सुलेख तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं एवं अपराह्न 2:00 से राज्य स्तरीय दलों के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे
तथा 9 जुलाई को समस्त प्रतियोगिताओं के फाइनल व पुरस्कार वितरण एवं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा रात्रि में कलीगाव, रायनगर व डेंसली में रात्रि जागरण होगा। तथा 10 जुलाई आषाढ़ी पूर्णिमा पर देवीधार मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें कलीगांव, डेसली एवं राय नगर चौड़ी से विशाल देवी रथ यात्राएं देवीधार मंदिर तक निकाली जाएगी । मेहता ने समस्त क्षेत्र वासियों से दोनों कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सफल बनाने की अपील की है।