रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सोशल मीडिया में डाली गई आधी अधूरी वीडियो उनकी छवि खराब करने का प्रयास: विधायक अधिकारी
Laxman Singh Bisht
Wed, Nov 26, 2025
सोशल मीडिया में डाली गई आधी अधूरी वीडियो उनकी छवि खराब करने का प्रयास: विधायक अधिकारी
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा पिछले दिन अग्निवीर जवान के अंतिम संस्कार के दौरान व्यवस्थाओं की कमी को देखते हुए, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने स्थानीय प्रशासन से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का अनुरोध किया था। दुर्भाग्य से उस समय कुछ गलतफहमियों के कारण पुलिस के अधिकारी से संवाद में कटुता आ गई थी। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक मामले को सुलझा लिया गया था। लोहाघाट विधायक अधिकारी ने कहा लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा आधी अधूरी वीडियो जारी कर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। वीडियो को पूरी शुरुआत से प्रसारित नहीं किया गया।जिसमें स्पष्ट है कि मैंने केवल जनता की समस्या उठाई थी और पुलिस से व्यवहार सुधारने की बात कही थी। विधायक अधिकारी ने कहा में स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरा उद्देश्य केवल जनता के सम्मान और सुव्यवस्था को बनाए रखना था। मैंने किसी का अपमान न किया है न करने दूँगा। जनसेवा और सत्य के साथ हमेशा खड़ा रहूँगा। उन्होंने इसे विरोधियों की चाल बताया है। मालूम हो सोशल मीडिया में लोहाघाट विधायक व एक पुलिस अधिकारी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।