Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:चोमेल रामलीला में राम ने शिव धनुष तोड़ सिया संग रचाया ब्याह रावण और बाणासुर के बीच हुआ जोरदार संवाद।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 5, 2025

चोमेल रामलीला में राम ने शिव धनुष तोड़ सिया संग रचाया ब्याह

रावण बाणासुर के बीच हुआ जोरदार संवाद।

देर रात तक दर्शकों ने लिया लीला का आनंद।श्री रामलीला सेवा जन चेतना मंच चौमेल के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी के दिशा निर्देश पर चोमेल में रामलीला का शानदार मंचन जारी है। लीला को देखने दो-दो क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में दर्शन पहुंच रहे हैं और देर रात तक इलाका आनंद उठा रहे। राम लीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया जिसमें दूर दूर के राजाओं ने आकर धनुष यज्ञ में भाग लिया स्वयंवर में लंका पति रावण के साथ महाबली बाणासुर भी राजा जनक के दरबार में पहुंचे और लंकापति रावण के द्वारा शिव धनुष तोड़ने का प्रयास किया गयापर रावण शिव धनुष के दिला तक नहीं पाया जिस पर महाबली बाणासुर के द्वारा तीखे कटाक्ष किए गए रावण और बनासर के बीच जोरदार संवाद हुआ। स्वयं वर्मा आए हुए राजाओं के द्वारा धनुष तोड़ने के असफल प्रयास किए गए । धनुष न टूटने पर राजा जनक ने कहां आज धरती पर कोई ऐसा बीर नहीं बचा है कि आज सीता कुंवारी रह जाएगी जिस पर लक्ष्मण क्रोधित हो गए बाद में श्री राम द्वारा धनुष तोड़कर जनक की प्रतिज्ञा को पूरा किया और सीता संग विवाह संपन्न हुआ। लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सिंह बिष्ट व नवीन कार्की के द्वारा किया गया कमेटी द्वारा अतिथियों का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान कमेटी उपाध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, संजय फर्त्याल, ललित शर्मा, भूपाल सिंह ,विजय महर ,प्रकाश महर, मानसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें