रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:चार दिनी देवी महोत्सव को लेकर ग्रामीणों की बैठक। भव्य रूप से मनाया जाएगा देवी महोत्सव।

चार दिनी कालसन देवी महोत्सव को लेकर ग्रामीणों की बैठक। भव्य रूप से मनाया जाएगा देवी महोत्सव।आज दिनांक 15/06/2025 (रविवार ),आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्थी एवं आषाढ़ संक्रांति को सभी ग्रामवासीयों , क्षेत्रवासीयों द्वारा भगवती भंडार गृह में एकत्रित होकर एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें किमतोली के निकट कनेडी के प्रसिद्ध कालशन मंदिर में आगामी 30 जून से आयोजित होने वाले 4 दिवसीय देवी महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया,निर्णय लिया गया कि देवी महोत्सव को इस वर्ष भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा जिसके लिये क्षेत्र के युवाओं को महोत्सव आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई।
महोत्सव समित संरक्षक प्रो. एल. एम जोशी एवं रमेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता एवं संयोजक डॉ. सुधाकर जोशी के संचालन में आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तय की गई।
30 जून. प्रथम दिवस -आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी को समस्त देवी डांगरों का पंचेश्वर तीर्थ मे भोर स्नान, तत्पश्चात अखंड धूनी प्रज्ज्वलन, गणेश पूजन,गोदान,अखंड दीप प्रज्ज्वलित नित्य पूजन एवं तत्पश्चात सायं कालीन आरती, प्रसाद वितरण एवं भजन संध्या
1जुलाई. द्वितीय दिवस (आषाढ़ शुक्ल पक्ष षष्ठी) - प्रातः कालीन नित्य पूजन, अपराह्न 02:00 बजे से मंदिर परिसर मे सामूहिक सुन्दर कांड का पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा पाठ, सांय कालीन आरती एवं प्रसाद वितरण, रात्रि मे भजन संध्या
2 जुलाई. तृतीय दिवस ( आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी )- प्रातः कालीन नित्य पूजन, अपराह्न 3 बजे मंदिर परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम, तत्पश्चात जवान उठाना, सांय कालीन आरती, प्रसाद वितरण, रात्रि जागरण एवं भजन संध्या
3 जुलाई. चतुर्थ दिवस (आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी )- मुख्य मेला प्रातःकालीन नित्य पूजन, गोदान, कौमारी (कन्या पूजन ),हवन एवं विशाल देवी रथ यात्रा
समस्त ग्राम वाशियों, क्षेत्र वासियो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मे आकर माँ भगवती आदि शक्ति भवानी जगदम्बा, माँ कालिका एवं देवी डांगरो का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।बैठक मे पंडित प्रदीप चंद्र जोशी ,पुजारी दीप चंद्र जोशी, प्रकाश जोशी,कैलाश चंद्र जोशी,रेंजर दीप जोशी, प्रमोद जोशी गौरव जोशी,रामू जोशी,हर्षवर्धन, लोकेश, मोहन जोशी निक्कू , योगेश (बबली ), राकेश जोशी, भुवन चंद्र पांडे,मनोज जोशी, नरेश चंद्र पाण्डेय, बद्री राम,प्रकाश राम,जोगा दत्त जोशी, दिलीप सिंह, योगेश सिंह, नारायण सिंह,अमर सिंह भंडारी, भावेश ,आशुतोष आदि लोग उपस्थित रहे।