: लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने आदर्श कॉलोनी/ ठाड़ाढुंगा में होली गायन में किया प्रतिभाग क्षेत्र वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने आदर्श कॉलोनी/ ठाड़ाढुंगा में होली गायन में किया प्रतिभाग क्षेत्र वासियों को दी होली की शुभकामनाएं
लोहाघाट क्षेत्र में आजकल होली की धूम मची हुई है जगह-जगह होली गायन किया जा रहा है तो वहीं गुरुवार शाम को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी नगर के ठाड़ाढुंगा क्षेत्र में पहुंचे जहां ठाड़ाढुंगा व कचहरी वार्ड की महिलाओं के द्वारा शानदार खड़ी होली का गायन किया जा रहा है विधायक अधिकारी के द्वारा भी होली गायन का आनंद लिया गया तथा सभी क्षेत्र वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई
तथा महिलाओं के द्वारा होली कमेटी अध्यक्ष मीना ढेक के नेतृत्व में गाई जा रही शानदार होली की प्रशंसा की गई इसके बाद विधायक अधिकारी लोहाघाट के आदर्श कॉलोनी पहुंचे जहां उनके द्वारा होली कमेटी अध्यक्ष हरीश रावत के दिशा निर्देश में महिला व पुरुषों के द्वारा संयुक्त रूप से गाई जा रही शानदार खड़ी होली का आनंद लिया तथा होलियारो का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी होली गायन किया उन्होंने कहा आज क्षेत्र की मातृशक्ति अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आगे आ रही है जो काबिले तारीफ है
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा,हरदेव जोशी ,प्रहलाद सिंह मेहता ,जीवन सिंह मेहता, विमल कलोनी ,ईश्वरी लाल शाह, हरिश्चंद्र राय, सभासद खड़क सिंह, ,आशीष राय, केदार बोहरा जगदीश लाल साह, योगेश जोशी, होली कमेटी के अध्यक्ष मीना ढेक, राजू बोहरा, राजू लड़वाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।














