Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कार्यों की सीएम से घोषणाएं कराने में सफल रहे हैं विधायक अधिकारी। लोहाघाट के कृषि विज्ञान केंद्र में बनेगा हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर।

Laxman Singh Bisht

Wed, Feb 28, 2024
अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कार्यों की सीएम से घोषणाएं कराने में सफल रहे हैं विधायक अधिकारी।लोहाघाट के कृषि विज्ञान केंद्र में बनेगा हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर।   लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र के डेढ़ दर्जन महत्वपूर्ण कार्यो व योजनाओं को मुख्यमंत्री की घोषणाओं मे शामिल कराने में सफल हुए है। विधायक द्वारा 11 फरवरी को मुख्यमंत्री के लोहाघाट आगमन के दौरान क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया था। उत्तराखंड शासन के अनुसचिव जेपी बेरी ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों को घोषणा में शामिल कर लिया है। जिसमें लोहाघाट के कृषि विज्ञान केंद्र में हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर, लोहाघाट पॉलिटेक्निक का उच्चीकरण कर यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने, लोहाघाट पीजी कॉलेज में विधि संकाय की स्थापना, बाराकोट में राजकीय महाविद्यालय‌ एवं गेस्ट हाउस का निर्माण, सुई के ऐतिहासिक आदित्य शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण, सिरोड़ी से कुमाडी-सुल्ला तक,कायल से रमौला तक, मुलाकोट से कजीना-पुनोली-पटनगांव मोटरमार्ग,भिंगराडा -करौली-बाजगांव- खरही, देवीधुरा से शांगो-धिंगारूकोट, पाटी से वांसबस्वाडी,रीठा साहिब से धरसो-कडाईजर, लधियाघाटी के शीला देवी मंदिर में घाट का निर्माण, बाराकोट की अनुसूचित जाति बस्ती खलकन्या तथा कामाज्युला से पनार पुल तक सड़कों का निर्माण व उन्हें पक्का करने का कार्य शामिल है। विधायक अधिकारी के अनुरोध पर सीएम धामी द्वारा लोहाघाट एवं समीपवर्ती गांवों के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण, न्यायालय में लंबित विवाद के हल होने के बाद लोहाघाट नगर की लीज भूमि को फ्री होल्ड करने, लोहाघाट के उपजिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती आदि कई मांगों की मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं।

जरूरी खबरें