Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:पीएम श्री रा0इ0का दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव 

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 15, 2024
पीएम श्री रा0इ0का दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव लोहाघाट विकासखंड के नेपाल सीमा से लगे विद्यालय रा0इ0का0 दिगालीचौड़ में नव प्रवेशी विद्यार्थियों हेतु सोमवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक बृजेश ढेक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तथा नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर विद्यालय में स्वागत किया गया।डॉ0 जोशी ने बताया कि कक्षा 6में अब तक 40 एवं कक्षा 9 में 10 नवीन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के अभिवावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट द्वारा विद्यालय विकास हेतु किये गए प्रयासों की सराहना की ,वक्ताओं ने कहा कि श्री भट्ट के प्रयासों से विद्यालय निरंतर प्रगति के नए आयाम छू रहा है।विद्यालय द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किये।कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को विशेष भोज एवं फलों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक ओम प्रकाश जोशी,प्रयाग मुरारी,गणेश पंत,कमलेश जोशी, नवीन भट्ट,नरेश सागर,सुशील जोशी,जगदीश चंद्र,गणेश बोहरा,ललिता वर्मा,आशा पंत, चांदना देउपा,अनुराग लेखक,सहित भारी संख्या में अभिवावक उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें