रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट पुलिस ने फरार वारंटी अभियुक्त को पीतमपुरा दिल्ली से किया गिरफ्तार। नौकरी के नाम पर महिला डॉक्टर से की थीं ठगी।

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला डॉक्टर से की थी एक लाख 64 हजार रुपए की ठगी।
थाना लोहाघाट में पंजीकृत धारा 318(4) बीएनएस के आरोपी पवन द्वारा लोहाघाट निवासी डॉक्टर अदिति पुनेठा से नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 64 हजार 993 रुपए की ठगी की गई थी। शिकायत पर लोहाघाट पुलिस ने अभियुक्त पवन कुमार को पूर्व में धारा 35(3) बी एन एस का नोटिस तामिल करवाया गया था। अभियुक्त द्वारा धारा 35(3) बीएनएस नोटिस की शर्तों का उल्लंघन किए जाने व विवेचना में सहयोग न करने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्ति के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और लगातार फरार चल रहा था। लोहाघाट पुलिस द्वारा एसओजी व सर्विलांस/ साइबर सेल चंपावत की मदद से अभियुक्त पवन कुमार पुत्र गणेश शाह, निवासी कटिहार (बिहार)को पीतमपुरा उत्तर पश्चिमी दिल्ली से 10 मई को गिरफ्तार किया गया। उपयुक्त को आज दिनांक 11 मई को आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह जगवाण प्रभारी एसओजी, एस आई मनीष खत्री,एसआई कुंदन सिंह बोरा , हेड कांस्टेबल प्रदीप बोहरा , का 0गिरीश भट्ट ,कानि0 पंकज सिंह, साइबर सैल चंपावत,म0कानि0 आशा गोस्वामी, साइबर सैल चंपावत शामिल रहे।