रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार । ऑल्टो सीज।
Laxman Singh Bisht
Wed, Nov 26, 2025
20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार । ऑल्टो सीज।
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसपी के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस ने एसएचओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में 25 नवंबर की देर रात लगभग 10:00 बजे के आसपास लोहाघाट के शिवालय पुल के पास से तीन युवकों को लगभग 20 ग्राम स्मैक के साथ बरामद किया है तथा युवकों की ऑल्टो कार को भी सीज कर दिया गया है। एसएसओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने आज बुधवार को जानकारी देते हुए बताया मंगलवार रात लगभग 10 बजे पुलिस टीम को शिवालय पुल के पास एक ऑल्टो कार UK 03 C 1258 खड़ी नजर आई जिसकी भीतर की लाइट जली हुई थी। पुलिस टीम ने जब कार में देखा तो उसमें तीन युवक नशा करते हुए नजर आए। थानाध्यक्ष ने बताया जब युवकों की तलाशी ली गई तो तीनों युवकों के पास लगभग 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया जिसमें से अखिल निवासी पंचेश्वर बगोटी के पास से 7.179 ग्राम, दीपक चंद्र जोशी निवासी गढ़कोट चंपावत के कब्जे से 5.67 ग्राम ,राहुल विश्वकर्मा निवासी चिड़िया दूंगा बनगांव लोहाघाट के कब्जे से 5.25 ग्राम स्मैक बरामद की। थानाध्यक्ष ने कहा तीनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आज तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ,सब इंस्पेक्टर कुंदन बोहरा ,हेड कांस्टेबल संजय जोशी ,सुनील कुमार व अशोक वर्मा शामिल रहे।