रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जीजीआईसी लोहाघाट में कोबरा निकलने से हड़कंप छात्राएं दहशत में।
Laxman Singh Bisht
Thu, Nov 27, 2025
जीजीआईसी लोहाघाट में कोबरा निकलने से हड़कंप छात्राएं दहशत में।
एस 0एम0 सी0 अध्यक्ष की बन विभाग से कोबरा पकड़ने की मांग
जीजीआईसी लोहाघाट मे आज गुरुवार दोपहर को शौचालय के पीछे एक विशालकाय कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इतने बड़े जहरीले सांप को देखकर छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाएं भी दहशत में आ गई। विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष हेमंत पांडे ने बताया पिछले तीन-चार दिनों से यह विशालकाय कोबरा स्कूल परिसर में घूम रहा है। जिस कारण स्कूल में दहशत बनी हुई है।एसएमसी अध्यक्ष पांडे ने कहा कल वह वन विभाग को पत्र लिखकर कोबरा सांप को पकड़ने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा जहरीले सांप के विद्यालय परिसर में घूमने से छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओ को भी खतरा पैदा हो चुका है।उन्होंने वन विभाग से जल्द कोबरा को पकड़ने की मांग की है।