Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

टनकपुर:सीएम धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पेयजल के लिए ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन छीड़ाखाल में जेजेएम योजना लापता हैंड पंप चलाते-चलाते बच्चों के हाथो

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 5, 2025

पेयजल के लिए ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन छीड़ाखाल में जेजेएम योजना लापता हैंड पंप चलाते-चलाते बच्चों के हाथों में पड़े छाले।

जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यप्रणाली और लापरवाही आई सामने।

एक हैंडपंप के सहारे 150 की आबादी। शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने दिखाया ठेंगा। टंकी बनाकर छोड़ दी योजना।

पढ़ाई छोड़ पानी ढोने में बीतता है बच्चों का समय। ग्रामीणों में शासन प्रशासन व जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश।

डीएम चंपावत से लगाई मदद की गुहार।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर को जल और हर घर में नल पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना संचालित की गई है पर आदर्श जिला चंपावत में विभागों के द्वारा हर घर नल हर घर जल योजना की धज्जियां किस प्रकार से उड़ाई जा रही है इसका जीता जाता उदाहरण लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत ढोरजा ग्राम सभा का छीड़ा खाल तोक है जहां की डेढ़ सौ की आबादी को मात्र एक हैंडपंप के भरोसे छोड़ दिया गया। जल जीवन मिशन योजना का कोई पता नहीं ।रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पेयजल समस्या की समाधान की मांग करते हुए युवा अमित चिलकोटी के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गांव के एकमात्र हैंड पंप से भी-बहुत कम पानी निकलता है। हैंड पंप चलाते-चलाते बच्चों के हाथों में छाले पड़ गए हैं। बच्चों का समय पढ़ाई में कम और पानी ढोने में ज्यादा बीतता है। ग्रामीण अमित चिलकोटी ,सुभाष चंद्र चिलकोटी, अमर सिंह ,कमल सिंह, निर्मला देवी ,जानकी देवी, हेमा आदि ने बताया जल संस्थान के द्वारा उनके गांव के लिए बनी जल जीवन मिशन योजना को अधूरा छोड़ दिया गया है। दो-तीन साल पहले विभाग के द्वारा एक टंकी जरूर बनाई पर उस टंकी में पाइपलाइन आज तक नहीं जुड़ी। क्षेत्रीय विधायक, भाजपा नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं पर कोई भी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है पानी न होने की वजह से कई ग्रामीणों ने मवेशी तक पालन छोड़ दिया है ।कहा गर्मियों में इस हैंडपंप से भी पानी नहीं निकलता है और ग्रामीण दो-तीन किलोमीटर नीचे गधेरे से पानी की पूर्ति करते हैं। ग्रामीणों ने कहा यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरी तरह फेल हो चुकी है ग्रामीणों ने डीएम चंपावत से गांव में सोलर हैंड पंप लगाने तथा जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा अब उनकी आस सिर्फ जिलाधिकारी पर टिकी हुई है कि वह उनकी मदद जरूर करेंगे।ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर झूठे आश्वासन देने के आरोप लगाए ग्रामीणों ने कहा यहा जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने तक सीमित है। ग्रामीणों की समस्याओं से उन्हें कुछ भी लेना-देना नहीं है। ग्रामीणों ने कहा जबकि विभाग के द्वारा पंचेश्वर कोतवाली में पेयजल का कनेक्शन दिया है पर सौ डेढ़ सौ की आबादी को उन्होंने प्यासा छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द उनकी पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन व पलायन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पेयजल समस्या से गांव के बच्चे, बुजुर्ग व मातृशक्ति सभी परेशान है कहा पेयजल के लिए ग्रामीणों में कभी विवाद भी हो जाता है।ग्रामीणों ने कहा उन्हें उनके मूलभूत अधिकार से वंचित किया जा रहा है। प्रदर्शन करने में कमल सिंह, पवन ,निर्मला देवी ,जानकी देवी, निशा, दिया, प्रियांशी ,प्रताप सिंह ,शंकर सिंह, भानु प्रताप सिंह, विमला देवी ,ममता देवी ,प्रियांशु चिलकोटी आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें