Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

पिथौरागढ़:काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगी गति : राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल

चंपावत में टला बड़ा हादसा विद्युत तारों से उलझा ट्राला अंधेरे में डूबा चंपावत।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:डीएम के निर्देश पर रोसाल रेट्रो पंपिंग योजना का कार्य शुरू 4 साल से लटकी थी योजना। ग्रामीणों को राहत

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 25, 2025

डीएम के निर्देश पर रोसाल रेट्रो पंपिंग योजना का कार्य शुरू 4 साल से लटकी थी योजना। ग्रामीणों को राहत

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया धन्यवाद कई गांव व स्कूल होंगे लाभान्वित।

डीएम के जन मिलन कार्यक्रम में उठी थी समस्या।

योजना का कार्य पूर्ण करने के लिए ग्रामीण कई बार कर चुके थे प्रदर्शन।जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के निर्देश पर आखिर लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत रोसाल में जेजेएम योजना से बन रही रेट्रो पंपिंग योजना का कार्य शुरू हो गया है। यह योजना पिछले 4 वर्षों से लंबित पड़ी थी। जिस कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल के भीषण संकट से जूझना पड़ता है। क्षेत्र के किसान नेता मोहन चंद्र पांडे व ग्रामीणों ने बताया जल संस्थान विभाग से कई बार योजना निर्माण की मांग की गई थी ।पर हर बार कोई न कोई बाधा कार्य में आ रही थी और इस बार वन विभाग के द्वारा मामले में आपत्ति लगा दी गई थी ।कहा योजना निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार प्रदर्शन भी कर चुके थे पर मामले की सुनवाई नहीं हुई। पांडे ने बताया मामले को जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के जन मिलन कार्यक्रम में प्रमुखता से रखा गया था। जिसका जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वन विभाग को तत्काल आपत्ति के निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा आपत्ति का निस्तारण होने के बाद जल संस्थान के द्वारा योजना निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया इस योजना के निर्माण से ग्राम सभाओ के साथ-साथ क्षेत्र के विद्यालय भी लाभान्वित होंगे और सबसे ज्यादा फायदा रोड विहीन गांव लोजनी को होगा। उन्होंने कहा लोजनी के ग्रामीण एक नोले के सहारे अपने व अपने मवेशियों के लिए पेयजल की आपूर्ति करते हैं । सड़क न होने के कारण इस गांव में टैंकरों से भी जलापूर्ति नहीं हो पाती है।गर्मियों में इन क्षेत्र में भीषण जल संकट हो जाता है ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पेयजल ढोते हैं। पंपिंग योजना का कार्य शुरू होने पर किसान नेता मोहन चंद्र पांडे ने समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से जिलाधिकारी चंपावत को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने उनकी एक गंभीर समस्या का समाधान किया है।

जरूरी खबरें