: लोहाघाट:होली रंग महोत्सव में होलियारों के साथ थिरकी एसडीएम कहा लोहाघाट की होली शानदार

होली रंग महोत्सव में होलियारों के साथ थिरकी एसडीएम कहा लोहाघाट की होली शानदार
लोहाघाट के रामलीला मैदान में चल रहे दो दिन ही होली रंग महोत्सव के अंतिम दिन एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर अपनी माता जी के साथ होली का आनंद लेने पहुंची इस दौरान रामलीला कमेटी के द्वारा एसडीम नितेश डांगर का स्वागत किया उनके द्वारा काफी देर तक होली का आनंद लिया गया वहीं कलीगांव की महिला होलियारो के द्वारा गाई जा रही होली व झोड़ो पर एसडीएम डांगर खुद को नहीं रोक पाई
और महिला होलियारो के साथ कदम से कदम मिलाकर होली गायन करने लगी अपने बीच एसडीएम को होली गायन करता देख महिला होलियार उत्साह से भर गई काफी देर तक एसडीएम डांगर ने महिलाओं के साथ होली गायन किया एसडीएम ने कहा लोहाघाट की होली की अपनी एक विशिष्ट पहचान है जिस प्रकार से होली रंग महोत्सव में एक मंच के नीचे क्षेत्र के होलियारों ने शानदार होली गायन किया है वह शानदार है
उन्होंने महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना की तथा सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तथा नशा मुक्ति होली मनाने की अपील की इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा फर्त्याल ने भी होली गायन किया













