: लोहाघाट:शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की टॉपर लिस्ट में पीजी कॉलेज लोहाघाट की भूगोल विभाग की तीन छात्राओ का नाम
शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की टॉपर लिस्ट में पीजी कॉलेज लोहाघाट की भूगोल विभाग के तीन छात्राओ का नाम
पीजी कॉलेज लोहाघाट के भूगोल विभाग में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी बर्ष 2020---21के विश्वविद्यालय टापर की लिस्ट में कालेज की तीन छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर भूगोल विभाग का मान बढ़ाया, भूगोल विभाग की छात्रा मीनाक्षी गोस्वामी नेलगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता तो वही किरन जोशी ने रजत पदक तथा विनिता सामंत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मालूम हो कोविड के चलते यह लिस्ट देर में जारी हुई है
वही भूगोल विभाग लोहाघाट की छात्राओं इस स्वर्णिम उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ लता कैड़ा, डॉ सुमन पान्डेय्, शोध छात्र नवीन राय, सचिन पान्डेय् प्रयोगशाला सहायक रमेश चंद्र भट्ट, व रमेश चंद्र जोशी व महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकों, डॉ रीतू मित्तल, डॉ अनिता सिंह, डॉ अपराजिता,डॉ स्वाति मेलकानी,डॉ कमलेश सक्टा, डॉ रवि सनवाल,
डॉ सीमा नेगी, डॉ उमेश आर्या,डॉ कमलेश भाकुनी डॉ अर्चना त्रिपाठी , डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ नम्रता दयाल, डॉक्टर स्वाति बिष्ट,श्रीमती चंद्रा जोशी,पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ तौफीक अहमद , डॉ पुष्पा व श्रीमती नीमा ने बधाईयां और शुभकामनाएं दी


