: पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत ने धूमधाम से मनाया अपना 56 वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

Laxman Singh Bisht
Sat, Apr 1, 2023पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत ने धूमधाम से मनाया 56 वा स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
शनिवार को पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत ने वाहिनी का 56 वां स्थापना दिवस वाहनी परिसर चंपावत में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन पंचम वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी के द्वारा किया गया कमांडेंट देवरानी ने एसएसबी के स्थापना वर्ष 1963 से लेकर आज तक के एसएसबी के
गौरवशाली इतिहास में प्रकाश डाला कमांडेंट देवरानी ने कहा एसएसबी का एक मतलब सेवा सुरक्षा व बंधुत्व भी होता है उन्होंने कहा एसएसबी कठिन से कठिन परिस्थितियों में आज भी अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है एसएसबी देश की सुरक्षा करने के साथ-साथ सीमावर्ती जनता का भी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पूरा ध्यान रखती है
जिस कारण सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण एसएसबी को अपना मित्र मानते हैं तथा वाहिनी के सभी जवानों ने अपनी वाहिनी की स्थापना करने में कड़ी मेहनत करी है स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर जवानों ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति के दीदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कराएं और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की दर्शकों ने काफी सराहना करी वही संदीक्षा परिवार की महिलाओं तथा खर्क कार्की सरकारी स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट देवरानी के द्वारा सभी जवानों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में कमांडेंट हरीश चंद्र जोशी ,नितिन कुमार सिंह ,घनश्याम पटेल ,सहायक कमांडेंट जसपाल ,एएसआई संजीव नाथ व बल के अन्य अधीनस्थ अधिकारी गण और जवान तथा संदीक्षा परिवार मौजूद रहे




