: लोहाघाट के पंकज जोशी बने कुमाऊं यूनिवर्सिटी बीएससी गोल्ड मेडलिस्ट छात्र संघ महासचिव पी जी कॉलेज लोहाघाट एवं ABVP के विभिन्न दायित्वों का कर चुके हैं निर्वहन

लोहाघाट के पंकज जोशी बने कुमाऊं यूनिवर्सिटी बीएससी गोल्ड मेडलिस्ट छात्र संघ महासचिव पी जी कॉलेज लोहाघाट एवं ABVP के विभिन्न दायित्वों का कर चुके हैं निर्वहन
कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के 18 वे दीक्षांत समारोह मै पंकज जोशी पुत्र चन्द्र शेखर जोशी,श्रीमती जानकी जोशी को बीएससी का गोल्ड मेडल दिया गया । पंकज के पिता चन्द्र शेखर जोशी शीतला माता मंदिर के पुजारी एवम व्यापारी हैं और माता जानकी जोशी ग्रहणी हैं । पंकज ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अपने मित्र अभिषेक गहतोड़ी और प्रिंसिपल संगीता गुप्ता प्रोफेसर ,डाक्टर प्रकाश लखेड़ा ,धर्मेंद्र राठौड़ , मनोज कुमार , पंकज कुमार, प्रीति पंत, मंजुलता जोशी ,एसपी सिंह,अनिता खर्कवाल , डॉ सुमन पांडे,वीरेंद्र मौनी ,आदि को दिया पंकज भविष्य मै प्रोफेसर बन देश की सेवा करना चाहते हैं इस मौके मै एबीबीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक सिंह पुजारी मौजूद रहे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । वही पंकज की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है
