Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

: रुड़की :शादी में बिचौलिया बने व्यक्ति को पहनाई गई जूतों की माला,वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Laxman Singh Bisht

Wed, May 31, 2023
बीचोएलिये को पहनाई जूतों की माला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स को कुछ लोग पीटते और जूतों की माला पहनाते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि इस शख्स में दो परिवारों के बीच शादी के लिए रिश्ता तय कराया था, इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों परिवार इस शख्स जो (बिचौलिया) की भूमिका निभा रहा था, इससे नाराज हो गए, फिर दोनो परिवारों के लोगो ने सलाह कर बिचौलिए को बुलवाया और जूतों की माला पहनाते हुए पिटाई भी की, पास खड़े युवक ने वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।   बताया जा रहा है कि बिचौलिया युवक भगवानपुर क्षेत्र का रहने वाला है जिसने क्षेत्र के ही एक गाँव के लड़के का रिश्ता भैंसारेडी मुजफ्फरनगर तय कराया था, काफी दिन दोनो परिवारों के बीच रिश्ता चला और दोनो परिवारों के बीच गहरे संबंध बन गए। इस दौरान बिचौलिए युवक से कुछ गलती हो गई, जिससे दोनो परिवार नाराज हो गए और दोनो परिवारों ने मिलकर बिचौलिए को सबक सिखाने की ठान ली। बताया जा रहा है लड़के वाले बिचौलिए को अपने साथ मुजफ्फरनगर लड़की वालों के यहां ले गए जहा ये सारा माजरा घटा। ये भी बताया जा रहा है पीड़ित युवक पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

जरूरी खबरें