: बाराकोट: सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट के 04बच्चों का जवाहर नवोदय में चयन

सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट के 04बच्चों का जवाहर नवोदय में चयन
सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट के अर्जुन कुमार पुत्र पुरन राम माता सरिता देवी , सचिन कालाकोटी पुत्र मदन कुमार माता ममता कालाकोटी, हर्षिता वर्मा पुत्री सुनील वर्मा, माता हेमा वर्मा , सौरभ कोहली पुत्र रमेश राम माता चम्पा देवी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ । चयन होने पर व्यवस्थापक नन्दा बल्लभ बगौली,
अध्यक्ष दीवान नाथ गोस्वामी, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा , ब्लॉक प्रमुख विनिता फर्त्याल, कनिष्ठ प्रमुख बबिता सामंत, छेत्र पंचायत सुनीता कलाकोटी , प्रधानाचार्य नवीन चंद्र गहतोडी आचार्य प्रकाश चंद्र जोशी, राजेंद्र पाटनी, बेनी प्रसाद भट्ट, धीराजा वर्मा, कमला जोशी, रितिका कालाकोटी, हेमा गोस्वामी ने सुभकामनाएं दी।



