रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : ऑपरेशन सिंदूर में अद्म्य साहस लिए खेतीखान निवासी स्क्वाड्रन लीडर संजय कलखुडिया राष्ट्पति पुरुस्कार से सम्मानित ।

ऑपरेशन सिंदूर में अद्म्य साहस लिए खेतीखान निवासी स्क्वाड्रन लीडर संजय कलखुडिया राष्ट्पति पुरुस्कार से सम्मानित । 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में राष्ट्रपति द्वारा घोषित वीरता पुरस्कार में संजय कलखुडिया को ऑपरेशन सिंदूर के अद्वितीय साहस,कार्यकुशलता और सक्रिय युद्ध अभियानों में प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए मेंशन इन डिस्पैचेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संजय द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के समय एक अधिकारी के रूप कुशल नेतृत्व ,व्यक्तिगत प्रदर्शन, और शत्रु के सामने भी अपनी सेवा भावना पर अडिग रहकर पूरे ऑपरेशन को बिना किसी जान माल के नुकसान के सफलतापूर्वक कार्य पूरा किया । स्क्वाड्रन लीडर संजय कलखुड़िया वर्तमान में भारतीय वायुसेना में राजस्थान एरिया में एक यूनिट के कमान अधिकारी है ।संजय को राष्ट्पति पुरुस्कार से सम्मानित होने पर खेतीखान क्षेत्र में खुशी की लहर है । उनकी इस उपलब्धि पर उनकी माताजी लक्ष्मी देवी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सामन्त , जिलापंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी , जिला पंचायत सदस्य अशोक माहरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार , पुलिस अधीक्षक अजय गणपति , महेश कलखुड़िया , कैलाश कलखुड़िया , दीपक कलखुड़िया , नवीन कलखुड़िया , बसन्त कलखुड़िया ,हिमेश कलखुडिया , राजेन्द्र गहतोड़ी, भैरव दत्त ओली , दिनेश गहतोड़ी , ग्राम प्रधान रेनू वर्मा , चिरंजी लाल वर्मा , दीपक , गिरीश , सुरेश, बसन्त , नवीन, मनोज , प्रकाश, पंकज , मनीष पुष्कर , सुमित, आदि लोगो द्वारा बधाई दी गयी ।