Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

: लोहाघाट:एसडीएम कार्यालय में मची होली की धूम होलियारों के साथ थिरकी एसडीएम/ क्षेत्र वासियों को दी होली की शुभकामनाएं/ ढोलो की धमक से गूंजा एसडीएम कार्यालय

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 12, 2025
एसडीएम कार्यालय में मची होली की धूम होलियारों के साथ थिरकी एसडीएम   लोहाघाट के एसडीएम कार्यालय में बुधवार को एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला होलियारों के द्वारा प्रतिभाग किया गया महिला होलियारो के द्वारा एक से बढ़कर एक खड़ी होली का गायन किया गया एसडीएम नीतू डांगर ने भी महिला होलियारों के साथ कदम से कदम मिलाकर होली गायन किया एसडीएम नीतू डांगर व तहसीलदार जगदीश नेगी ने समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण व नशा मुक्त होली मनाने की अपील की कहा होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है जिसके लिए थानाध्यक्ष लोहाघाट को निर्देशित किया गया है तो वही होली रंग महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के निर्देशन में कलीगांव, ठाड़ाढुंगा, कचहरी वार्ड की महिला होलियारों के द्वारा शानदार खड़ी होली का गायन किया गया होली गायन की एसडीएम लोहाघाट के द्वारा काफी सराहना की गई कहा लोहाघाट की होली काफी शानदार है काफी देर तक एसडीएम नीतू डांगर होलियारो के साथ होली का आनंद लेते हुए थिरकती रही इस दौरान तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, बीडीओ अशोक अधिकारी,ललित खोलिया ,प्रहलाद सिंह मेहता, योगेश मेहता,दीपक मेहता, आनंद पुजारी,मदन राम ,राजू गढ़कोटी, गीता मेहता, रेखा पुजारी, गंगा जोशी ,मीना ढेक, रेनू,गढ़कोटी ,सुमन पांडे , सरिता अधिकारी,सोनम मेहरा, विनीता अधिकारी, कलावती देवी, पूजा मेहता, सरस्वती देवी ,पार्वती मेहता, मधु देवी ,मीरा देवी, दीपा राय ,विमला मेहता ,रॉबिन मेहता ,सहित कई लोग मौजूद रहे  

जरूरी खबरें