Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

: लोहाघाट:कोली ढेक की महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास में मचाई होली की धूम /सीएम धामी बने ढोल वादक/होली के रंग में रंगे सीएम धामी 

Laxman Singh Bisht

Thu, Mar 13, 2025
कोली ढेक की महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास में मचाई होली की धूम सीएम धामी बने ढोल वादक आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से प्रसिद्ध होलियारों की टीम मुख्यमंत्री आवास में अपने-अपने क्षेत्र की होलियों का गायन करने पहुंची वही इस बार चंपावत जिले से यह सौभाग्य लोहाघाट की कोली ढेक की महिला होलियारों की टीम को भी मिला मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर कोली ढेक की महिलाओं की टीम निर्मलाअधिकारी के नेतृत्व तथा अल्का ढेक के निर्देशन में मुख्यमंत्री आवास पहुंची जहां आज उनके द्वारा मुख्यमंत्री आवास में एक से बढ़कर एक काली कुमाऊं की खड़ी होली का गायन करने के साथ-साथ बेहतरीन झोड़े गाए गए मुख्यमंत्री धामी को कोली ढेक की महिलाओं की होली व झोड़े इतने पसंद आए कि खुद मुख्यमंत्री ढोल बजाकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने लगे और वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी भी महिला होलियारों के साथ कदम से कदम मिलाकर होली का गायन करने लगी वही अपने बीच मुख्यमंत्री धामी को ढोल बजाता देख तथा उनकी पत्नी को होली गायन करता देख महिला होलियार जोश से भर गई वहीं महिला होलियार टीम की लीडर अलका ढेक ने कहा आज उनकी मेहनत रंग लाई जो उनकी गांव की महिलाओं के द्वारा इतने बड़े मंच पर मुख्यमंत्री व अन्य बड़े नेताओं व अधिकारियों के सामने अपने क्षेत्र की होली का गायन करने का मौका मिला उन्होंने कहा सभी लोगों को उनकी होली काफी पसंद आई मुख्यमंत्री आवास में अपनी कला का प्रदर्शन कर महिलाएं काफी खुश नजर आई वही मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के द्वारा गाई गई शानदार होली की काफी सराहना की गई वही मुख्यमंत्री धामी भी आज प्रदेश भर से आए होलियारों के साथ पूरी तरह होली के रंग में रंगे नजर आए मुख्यमंत्री के द्वारा सभी प्रदेशवासियों को शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते हुए होली की शुभकामनाएं दी गई

जरूरी खबरें