Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

: लोहाघाट नगर में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों ने प्रशासन के साथ करी बैठक

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 7, 2023
ट्रैफिक जाम से बेहाल लोहाघाट लोहाघाट नगर में लगातार बढ़ती जा रही जाम की समस्या व सड़क किनारे खड़े आड़े तिरछे वाहनों को लेकर नगर के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय के नेतृत्व में पुलिस व नगरपालिका के साथ बैठक करी बैठक में व्यापारियों ने स्टेशन बाजार व नैनीताल बैंक रोड में दुकानों के आगे दिनभर खड़े रहने वाले दुपहिया वाहनों को हटाने की मांग करी तथा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से लागू करने को कहा व्यापारियों ने कहा दिनभर दुकानों के आगे खड़े रहने वाले वाहनों से स्टेशन बाजार में टैक्सियों को खड़े होने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है ना ही दुकान में आने के लिए ग्राहकों को रास्ता जिस कारण उनका व्यापार काफी प्रभावित हो चुका है इसके अलावा व्यापारियों ने स्कूल टाइम में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित करने तथा सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री डंप करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करी व्यापारियों ने कहा आज लोहाघाट नगर की हर सड़क ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रही है वहीं नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा पालिका द्वारा नगर में 6 अस्थाई पार्किंग बना दी गई है जिसके बाद भी लोग वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर रहे हैं जिस कारण नगर में जाम की समस्या पैदा हो रही है उन्होंने एसओ लोहाघाट से सड़क किनारे खड़े वाहनों को पार्किंग में खड़े करवाने की मांग करी वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने कहा वह जल्द स्टेशन बाजार, नैनीताल बैंक रोड, मीना बाजार व सड़क के मुख्य चौराहों में खड़े  वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में सख्ती के साथ खड़ी करवाएंगे एसओ खत्री ने कहा अन्य समस्याओं को भी चरणबद्ध तरीके से सुलझाया जाएगा हालांकि इससे पहले भी ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर कई बैठक हो चुकी हैं दो-चार दिन अभियान भी चलाए गए पर उसके बाद ढाक के तीन पात वाली कहावत देखने को मिली इस बार भी पुलिस और नगर पालिका के द्वारा नगर की जाम की समस्या से निजात दिलाने की बात कही जा रही है पर यह तो आने वाला वक्त बताएगा की समस्या का कितना समाधान हो पाता है बैठक में व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, मनीष जुकरिया, राजू गरकोटी ,सतीश खर्कवाल, सुभाष जोशी ,विक्की ओली ,मनोज गर्ग सहित कई व्यापारी मौजूद रहे

जरूरी खबरें