: रेणी गांव में चिपको आंदोलन की प्रणेता स्वर्गीय गौरा देवी को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

Laxman Singh Bisht
Sun, Mar 26, 2023चिपको आंदोलन की प्रणेता स्व,गौरा देवी को दी श्रद्धांजलि,
,चमोली जिले की सीमांत धौली और ऋषि गंगा घाटी के मध्य बसे और चिपको आंदोलन की भूमि रेणी गांव में आज गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति चमोली द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रसिद्ध चिपको आंदोलन की कर्म भूमि रेणी के गौरा पार्क में एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में 49 वीं वर्षगांठ समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, चिपको मूवमेंट की प्रतिभागी ओर स्व०गौरा देवी की सहेली रही रेणी गांव की बाली देवी ने भी इस अवसर पर चिपको आंदोलन के समय के अपने अनुभव
कार्यक्रम में साझा किए,चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी की प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित कर शुरू हुए इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ विभिन्न गावों के महिला मंगल दलों द्वारा पारम्परिक लोकगीत,झुमैलो,चांचरी का प्रस्तुतीकरण कर समा बांध लिया, बता दें कि इसी ऋषि गंगा घाटी के पंगरानी के
मिश्रित जैव विविधता से भरे जंगलों में हरे पेड़ों को कटने से बचाने के लिए चिपको नेत्री स्व० गौरा देवी की अगुवाई में ऋषि गंगा घाटी रेणी की महिलाओं ने पेड़ पर चिपट कर पेड़ों को कटने से बचाया था, सामूहिक रूप से पेड़ पर चिपट कर पेड़ों की रक्षा करने के इस अनूठे पर्यावरण संरक्षण अभियान को चिपको आंदोलन का नाम मिला जिसकी आज 49 वी वर्ष गांठ है,


