Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : विधानसभा क्षेत्र का सड़क मार्ग से दौरा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से किया संवाद

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 15, 2025

विधानसभा क्षेत्र का सड़क मार्ग से दौरा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से किया संवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चम्पावत-टनकपुर मार्ग दौरा; महिलाओं ने फूल और आशीर्वाद से किया स्वागत, बच्चों और ग्रामीणों से संवाद।

चलथी की गडेरी व अदरक भायी सीएम को
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र चम्पावत का सड़क मार्ग से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चंपावत से टनकपुर तक भ्रमण करते हुए ग्रामीण इलाकों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने मुड़ियानी, धौन, स्वाला, अमोड़ी, चल्थी, सिंयाड़ी, सूखीढांग और बस्तियां में रुककर ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याएँ समझीं।हर पड़ाव पर पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने माताओं द्वारा उनके हाथों में दिए गए फूलों और आशीर्वाद को बड़े स्नेहपूर्वक स्वीकार कर सभी फूलों को अपने साथ ले गये।ग्राम अमोड़ी, चल्थी, सूखीढांग में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उपस्थित बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई, सपने और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा और उन्हें मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्त्व पर जोर देते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।चल्थी में मुख्यमंत्री धामी एक स्थानीय दुकान पर गए और गडेरी (पहाड़ी बड़ी अर्बी) व अदरक खरीदकर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया।मुख्यमंत्री ने कहा “मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे चम्पावत क्षेत्र का विधायक बनने का अवसर मिला। चम्पावत मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।मैं सभी लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा। साथ ही, उन्होनें सभी लोगों को दीपावली, धनतेरस और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।”इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों के साथ विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय रोजगार सहित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्यों के निर्देश दिए।इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें