: डीएम चंपावत ने जिला सुरक्षा सड़क समिति की ली बैठक ,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
Fri, Jun 30, 2023
जिला सुरक्षा सड़क समिति की बैठक जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा विगत 29 मई को संपन्न बैठक में विभागों को दिए गए निर्देशानुसार विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा सुरक्षा समिति की बैठक में जो भी निर्देश विभागों को दिए जाते हैं संबंधित अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर यह सुनिश्चित करें कि उनका अनुपालन त्वरित हो, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को पूर्ण रूप से रोका जा सके। डीएम भंडारी ने कहा कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु पुलिस परिवहन व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही कर वाहनों की चेकिंग अभियान कर चालानो की कार्यवाही करें। भार वाहनों में ओवरलोडिंग को पूर्णतया रोका जाए। मानसून को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। वाहनों की ओवरस्पीडिंग को भी रोका जाए इस हेतु संघन अभियान चलाया जाए। नशे की हालत पर वाहन संचालन पर तत्काल लाइसेंस निरस्त की संस्तुति शत-प्रतिशत की जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में रोड सेफ्टी हेतु जो भी प्रस्ताव शासन के निर्देशानुसार भेजे जाने हैं वह शीघ्र भेजे जाएं।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जिले में वर्तमान में किए गए वाहनों की चलानो के संबंध में जानकारी दी गई। कहा कि गत वर्ष की तुलना में चालानों की संख्या बढ़ी है। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर चालान किया जाए साथ ही कहा कि दोपहिया वाहनों में हेलमेट का शत-प्रतिशत उपयोग कराया जाए इस हेतु भी सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए कि वर्षात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न स्थानों में मलबा व पत्थर गिरे हैं उन्हें हटाया जाए। साथ ही उन्होने सुखीढाक निकट राष्ट्रीय राजमार्ग विश्राम गृह के पास हो रहे वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उसके कारणों की सही जानकारी हेतु वहां पर कि 24 घंटे रिकॉर्डिंग कर कारणों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने चलती में निर्माणाधीन पुल का भी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधितों को दिए
बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी आर0सी कांडपाल, अपरजिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीसी पन्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चन्द्र पन्त व कोतवाल योगेश उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
: लोहाघाट में 10 वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Fri, Jun 30, 2023
लोहाघाट में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लोहाघाट नगर से सटे हुए एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते आज दोपहर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजन छात्रा को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया छात्रा की जांच करने वाले डॉक्टर करन ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी उन्होंने कहा पोस्टमार्टम के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा वही सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ करी पुलिस मृतका का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही हैं तथा घटना का पता लगाने में जुट गई है
परिजनों ने बताया छात्रा घटना के वक्त अपने छोटे भाइयों के साथ घर पर अकेली थी तथा छात्रा की मां खेतों में काम कर रही थी वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है छात्रा लोहाघाट के एक स्थानीय विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा थी पोस्टमार्टम के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता लग पाएगा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है