लोहाघाट में एन एच द्वारा कराए जा रहे घटिया हॉटमिक्स पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
लोहाघाट स्टेशन बाजार में एनएच की ओर से किए जा रहे हॉटमिक्स पर लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए कई सवालहॉ टमिक्स करते हुए सड़क किनारे डामर उखड़ने की शिकायत की लोहाघाट पिथौरागढ एनएच मे लोहाघाट में एनएच विभाग की ओर से घटिया गुणवत्ता का हॉटमिक्टस किए जाने पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। व्यापारियों व लोगों ने एनएच विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वही हॉटमिक्स के हाथ से उखड़ने का वीडीयो भी सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रहा है।
शनिवार को पिथौरागढ मार्ग में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास लोगों ने एनएच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि करीब दो साल के बाद एनएच ने सड़क पर हॉटमिक्टस किया। लेकिन कई जगह हॉटमिक्स की गुणवत्ता सही न होने पर उखड़ रहा है। लोगों ने कहा कि हॉटमिक्स की मोटाई भी कई जगह कम है। उन्होंने एनएच से दुबारा हॉटमिक्स करने की मांग उठाई। मांग पूरी न होने की आंदोलन की चेतावनी दी। वही एनएच के अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि कार्य का निरीक्षण करने के बाद जहां पर खामियां होंगी उसे ठीक करवाया जाएगा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश पांडेय, राजू गड़कोटी, विवेक ओली, दीपक साह, अनिल देव, देव सिंह धौनी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।