उत्तराखंड

राफ्टिंग गाइडो व पर्यटकों मे जमकर चले चप्पू वीडियो वायरल दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मुनिकिरेती मे राफ्टिंग गाइडो व पर्यटकों मे जमकर चले चप्पू वीडियो वायरल दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान

मुनिकिरेती मे गंगा किनारे राफ्टिंग संचालकों और पर्यटकों के बीच मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दोनों पक्षों के ओर से जमकर मारपीट और राफ्टिंग के चप्पू चलते हुए नजर आ रहे हैं। किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में अभी तक शिकायत नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लिया है। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि वीडियो 10 से 15 दिन पुराना होने की जानकारी मिली है। विवाद किस बात को लेकर हुआ इस पर अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने राफ्टिंग कंपनियों से जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी है। मारपीट करने वालों की भी पहचान करने के प्रयास पुलिस कर रही है। पहचान के बाद राफ्टिंग गाइड और राफ्टिंग कंपनी के लाइसेंस कैंसिल करने की संस्तुति भी पुलिस एसडीएम को भेजेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस प्रकार से मारपीट से क्षेत्र की छवि धूमिल होती है। जिसे पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था को खराब होने नहीं दिया जाएगा।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button