टनकपुर में 26 अक्टूबर को ध्वस्त होगा रेलवे भूमि का अतिक्रमण रेलवे ने नोटिस किया जारी
टनकपुर में रेलवे की भूमि में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे ने एक बार फिर से कमर कस ली 26 अक्टूबर को रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की तिथि नियत करती है जिसके लिए रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर बरेली के आदेश अनुसार अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण हटाने हेतु रेलवे की ओर से 26 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे तिथि निर्धारित की गई है साथ ही नोटिस के माध्यम से सभी को सूचित किया गया है उक्त भूमि से 25 अक्टूबर 6:00 बजे तक अतिक्रमण को खाली कर दें अन्यथा रेलवे प्रशासन द्वारा सिविल प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा तथा अतिक्रमण को हटाने में आए खर्च का भुगतान भी अतिक्रमणकारियो से लिया जाएगा तथा होने वाले नुकसान के लिए अतिक्रमणकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे नोटिस में यह भी कहा गया है टनकपुर रेलवे यार्ड की भूमि में अवैध रूप से रह रहे अथवा व्यवसाय हेतु दुकान बनाने वाले सभी अतिक्रमणकारियों को सूचित किया जाता है जिला जज न्यायालय चंपावत द्वारा पारित करने आदेश 25 एवं 30 सितंबर को जिला सत्र न्यायालय चंपावत द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है टनकपुर यार्ड की भूमि रेलवे की संपत्ति है तथा इस भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों को यह भूमि खाली करने हेतु आदेशित किया गया है रेलवे की इस कार्यवाही से अब अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा हुआ है