आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आए राजभट्ट और रेड क्रॉस
विगत दिनों जनपद के विकासखंड लोहाघाट में हुई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को जिनके घर का सारा सामान आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता राज भट्ट तथा रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन उपकरण वितरित किये गए।
यह जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के विकासखंड लोहाघाट के ग्राम नकेला तथा मटियानी में सामाजिक कार्यकर्ता राज भट्ट तथा रेड क्रॉस द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र के 08 परिवारों को शनिवार को गैस चूल्हा, सिलेण्डर, पाईप, रेगुलेटर व गैस कनेक्शन के कागज प्रदान किये। उन्होने बताया कि जिला पूर्ति विभाग द्वारा प्रभावितों के आपदा में दब चुके गैस आदि के कागज दोबारा से बनाये जाने में सहयोग किया गया। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह, पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी, हरगोविंद बोहरा आदि मौजूद रहे